Bahraich : नोडल अधिकारी ने देखी विकास योजनाओं की हकीकत

  • नोडल ने मॉडल शॉप एवं पंचायत भवन का किया निरीक्षण

Mihinpurwa, Bahraich : शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद शुक्रवार को विकास खंड मिहींपुरवा पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा भरथापुर विस्थापित लोगों के लिए सेमरहना में बसने के लिए स्थल भरथापुर कालोनी, स्थाई गौशाला, अन्नपूर्णा माडल शाप तथा आजीविका मिशन द्वारा संचालित दलिया के कारखाने के बारे में जानकारी ली और निरीक्षण किया

मिहींपुरवा पहुंचे नोडल अधिकारी ने सबसे पहले सेमराहना ग्राम पंचायत पहुंचकर गौशाला एवं बायोगैस संयंत्र तथा पंचायत भवन, मॉडल शॉप का निरीक्षण किया तथा गौशाला की चारदीवारी के लिए निर्देशित किया वहीं मॉडल शॉप पर उपस्थित राशन वितरण के दौरान 10 लोगों को अपने सामने राशन वितरण कराया तथा सरवर की कमी एवं नेटवर्क की प्रॉब्लम के लिए सही करने के लिए निर्देशित किया तथा वापसी में मिहींपुरवा में सखी प्रेरणा आजीविका मिशन के तहत दलिया कारखाने का स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण की इकाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया की समूहों को और भी फायदे वाले समूह में शामिल किया जाए।सेमरहना स्थित स्थाई गौशाला की निरीक्षण किया। गौशाला का संचालन संतोषजनक है। गौशाला के पक्के बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए योजना की संस्तुति दी है। बायोगैस प्लांट ठीक से कम कर रहा है।

युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल के मैदान के पुनर्निर्माण के लिए खेल सचिव से बजट की संस्तुति कर लिए वार्ता किया है। अगले वर्ष से इस मैदान पर खेल-कूद की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। उसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत भरथापुर विस्थापित लोगों के लिए बनाए जा रहे भरथापुर कालोनी का निर्माण आदर्श कालोनी के रूप में करने का निर्देश दिया।वहा पर 136 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण, सड़कों के निर्माण, बिजली व्यवस्था, पानी आपूर्ति हेतु पानी की टंकी आदि के निर्माण की चर्चा मुख्य विकास अधिकारी बहराइच से किया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ मुकेश चन्द्र, एसडीएम राम दयाल, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ब्रह्मादीन, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, बीडीओ विनोद यादव,एडीओ पंचायत असफाक अहमद, पूर्ति निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान चन्द्र देव मौर्य, सचिन अर्जुन सोनकर, सुशील सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें