
Noorpur, Bijnor : थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 जनवरी की सुबह उसकी बेटी घर से अचानक गायब हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बेटी को क्षेत्र के गांव हसुपुरा निवासी सूरज और विकास पुत्र महेन्द्र सिंह तथा उनका रिश्तेदार सुमित को ले जाते हुए देखा गया।
पीड़ित व्यक्ति ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाइयों समेत तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है।
वर्ष 2025 में दर्जनों युवतियों के अपने प्रेमी संग जाने के मामले प्रकाश में आए थे और यह 2026 की पहली घटना है जो थाने में दर्ज हुई है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है, जहां से कई प्रेमी जोड़े भागकर विवाह कर चुके हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आए दिन प्रेमी जोड़े मां-बाप की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं और अपने माता-पिता के सम्मान की परवाह नहीं करते।










