Bijnor : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भास्कर ब्यूरो

Bijnor : नांगल चन्दक रोड पर बरकातपुर मिल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में 50 वर्षीय राजमिस्त्री राकेश कुमार उर्फ बबलू की जान चली गई। बताया गया कि वह काम से लौटकर अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक राकेश कुमार उर्फ बबलू ग्राम कामराजपुर, थाना नांगल के निवासी थे। वे राजमिस्त्री का काम करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें