
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें एवं अंतिम दिन शुक्रवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन की मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आआपा) के चार सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सदन की कार्यवाही में निरंतर बाधा उत्पन्न करने और सदन की मर्यादा का उल्लंघन करने के कारण विपक्षी दल के सदस्य सोमदत्त, जरनैल सिंह, संजीव झा और कुलदीप कुमार को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाता है। यह निर्णय सदन की गरिमा, अनुशासन एवं अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से तथा विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप लिया गया है।
इस सत्र में यह दूसरी बार है जब आम आदमी पार्टी के ये चारों सदस्य निलंबित किए गए हैं। इसके पूर्व, सत्र के पहले दिन सोमवार (5 जनवरी) को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के कारण ये चारों सदस्य तीन दिन के लिए निलंबित किए गए थे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 8 जनवरी तक चलना था, जिसे एक दिन बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया गया।














