
- शिकायतों मे लापरवाही न बरतें अधिकारी- डीएम
Kasganj : जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विकास खंड सोरों की ग्राम पंचायत होडलपुर के राजस्व ग्राम फरीदनगर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने महिलाओं की गोद भराई कराई और गरीब बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर बुजुर्ग महिला कटोरी देवी ने खेत की मेड़ काटे जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजकर शिकायत के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










