
बाराबंकी : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाल चंदन की लकड़ी संग दो तस्कराें काे गिरफ्तार किया है। ये लोग चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हैं।
मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा बेलहरा क्षेत्र के कैथा मोड़ से चंदन की लकड़ी तस्करी कर कन्नौज ले जायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो लोगों को कैथा मोड़ से कुछ दूरी पर सड़क किनारे रात के अंधेरे में खड़ा देखा। पुलिस टीम ने जब उन पर टार्च की रोशनी मारी तो युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्पर्रता दिखाते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र स्थित कोड़री निवासी मोहम्मद रसीद और मोहम्मद शमी उर्फ नक्कटा के रुप में हुई है। दोनों के पास 39 किलो 500 ग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपये है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया अक्टूबर 2025 में जगतपुर निवासी सचिन कुमार के खेत से दो चंदन के पेड़ काटे थे। वह लाेग थोड़ी थोड़ी मात्रा में लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर कन्नौज में ले जाकर फुटकर में बेचते थे। चोरी से पेड़ काटे जाने की शिकायत थाने में पहले से ही दर्ज है। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : मेरठ : कपसाड़ा गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी और बेटी की बरामदगी तक अंतिम संस्कार से इनकार, प्रशासन अलर्ट










