
दुबई : ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी के कुछ वायरल वीडियोज ने शो के फैंस के बीच नई बहस खड़ी कर दी है। इस बार सुर्खियों में हैं टीवी अभिनेता और बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना, जिन्होंने पार्टी के दौरान सह-प्रतियोगी तान्या मित्तल की मिमिक्री की, जिससे तान्या के फैंस नाराज हो गए।
पार्टी का ग्लैमरस माहौल और वायरल वीडियोज
7 दिसंबर को हुए बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद, मेकर्स ने मुंबई में ही एक भव्य सक्सेस पार्टी आयोजित की थी। इसके बाद टीम दुबई के लिए रवाना हुई, जहां डैन्यूब प्रॉपर्टीज के सहयोग से दूसरी भव्य पार्टी आयोजित की गई। इस शानदार कार्यक्रम में सभी कंटेस्टेंट्स ने डांस, मस्ती और दोस्ताना अंदाज दिखाया। पार्टी की वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन आते ही तेजी से वायरल हो गईं, जिससे फैंस को उनके पसंदीदा प्रतियोगियों को ग्लैमरस और रिलैक्स माहौल में देखने का मौका मिला।
गौरव की हरकत ने खड़ा किया विवाद
हालांकि पार्टी के अधिकांश वीडियोज में डांस और दोस्ताना पल दिखे, लेकिन एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस क्लिप में गौरव खन्ना मंच पर तान्या मित्तल से कह रहे हैं कि वह एक तरफ बैठ जाएँ क्योंकि वह थोड़ी लंबी बात करने वाले हैं। गौरव ने कहा,
आप कोई और अग्निपरीक्षा मत दें, कृपया जाकर बैठिए। अगर आप बैठना चाहती हैं, तो बैठ जाइए, क्योंकि मैं थोड़ा लंबा बोलने वाला हूं। इसलिए धन्यवाद।
तान्या के फैंस ने इसे अपमानजनक और अनुचित बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गौरव की आलोचना की।
तान्या मित्तल की मिमिक्री ने और बढ़ाया विवाद
वायरल वीडियो में गौरव खन्ना ने तान्या की नकल भी की, जिसमें वह एक स्टूल के साथ बातचीत करते दिखे। यह उस पुराने बिग बॉस 19 सीन की याद दिलाता है, जब तान्या एक पेड़ से बात कर रही थीं। इस अंदाज को कई फैंस ने मजाक समझा, वहीं कुछ ने इसे तान्या की बेइज्जती मानते हुए कड़ी नफरत जताई।
फैंस की प्रतिक्रिया और बहस
सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक तरफ लोग इसे हल्का-फुल्का मजाक मान रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ तान्या के फैंस इसे व्यक्तिगत अपमान मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
जीके को इसके लिए प्यार से ज्यादा नफरत मिली है। यह हंसी-मजाक नहीं बल्कि तान्या की बेइज्जती थी।















