Video : किडनैप तो नहीं करेंगे ना? बच्ची का ये वीडियो देख रो देंगे आप!

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हमें मुस्कुराने या सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर @bharatbeatofficial नाम के पेज पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट यूजर्स के दिलों को झकझोर दिया।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाइक सवार सड़क पर जा रहा था, तभी उसकी नजर एक टेम्पो के पीछे बैठे तीन बच्चों पर पड़ी। बाइकर ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और बच्चों को फाइव स्टार चॉकलेट देने की कोशिश की।

मासूम सवाल ने सबका दिल तोड़ दिया

वीडियो में दो बच्चों ने खुशी-खुशी चॉकलेट ले ली, लेकिन तीसरी बच्ची ने डरते हुए बाइकर से सवाल किया, “यह मरीज वाली तो नहीं है?” बाइकर ने प्यार से दोबारा पूछा, तो बच्ची ने रुआंसी आवाज में कहा, “आप बच्चा पकड़ने वाले तो नहीं हैं ना?” और रोते हुए बाइकर के चेहरे को छूते हुए गुहार लगाई, “मुझे मत पकड़ना।”

बाइकर ने उसे चुप कराते हुए कहा, “मैं अच्छा आदमी हूं, मुझसे डरने की जरूरत नहीं है बेटा।” इसके बाद वह बच्ची का डर मिटाने के लिए उसे बाय कहकर वहां से चला गया।

यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “जब दुनिया इतनी खराब हो, तो बच्चियां डर के साये में ही जीती हैं।”

यहाँ देखिये ये वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DTHG2_IEogf/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें