संभल हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और भाई संग मिलकर की पति की हत्या

संभल : संभल में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना जुनावई पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्तों को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया। आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को हाईवे पर फेंक दिया था।

घटना 2 जनवरी 2026 की है, जब थाना जुनावई क्षेत्र के ग्राम पुरन पट्टी के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। शव की पहचान सनी पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम ओढ़पुरा थाना हाथरस के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी नेहा का अपने प्रेमी रंजीत से प्रेम संबंध था जिससे पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। इसी विवाद में पत्नी ने प्रेमी, भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जुनावई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान हाथरस थाना क्षेत्र के गांव ओढ़पुरा गाँव निवासी सनी के रूप में हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के अपने प्रेमी रंजीत से अवैध संबंध थे। इस वजह से महिला ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाने की भी कोशिश की लेकिन माचिस का इंतजाम न होने के कारण शव वहीं छोड़कर चले गए। पुलिस ने आज इस मामले में महिला को उसके प्रेमी और भाई के साथ गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें