जालौन : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और सड़क के बीच गहरा नाला बह रहा है

जालौन : विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने गहरा और चौड़ा नाला बह रहा है, जिससे छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ को प्रतिदिन भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नाला पार करते समय कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन संबंधित विभाग अब तक इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगम्मनपुर–इटावा मार्ग पर अंबेडकर पार्क के सामने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित है। हाल ही में स्टेट हाईवे संख्या 151 का नवनिर्माण कार्य कराया गया, जिससे सड़क का स्तर बढ़ गया और इंटर कॉलेज का मुख्य गेट सड़क से लगभग चार फीट नीचे हो गया। सड़क के किनारे, कॉलेज गेट से सटकर गांव की आबादी का जल निकास किया जाता है, जिसके कारण यहां गहरा और चौड़ा नाला बन गया है।

नाले का पक्का निर्माण न होने तथा कॉलेज गेट के सामने पुलिया न बनाए जाने के कारण छात्राओं को रोजाना नाले को पार कर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। बरसात के दिनों में नाले में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। छात्राओं के फिसलने या गिरने की आशंका बनी रहती है, वहीं विद्यालय स्टाफ को भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है।

इस गंभीर समस्या को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता ने खंड विकास अधिकारी रामपुरा को पत्र लिखकर सड़क और कॉलेज की बाउंड्री गेट के बीच पक्का नाला निर्माण कराए जाने तथा नाले के ऊपर सुरक्षित पुलिया बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए शीघ्र समाधान की अपील की है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिया का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें