
भास्कर ब्यूरो
Hathras : सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाती खाना में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नगला सिधी निवासी 50 वर्षीय बछियो पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, बछियो दो दिन पूर्व सुबह घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वह गाटर पत्थर की दुकान पर मजदूरी का कार्य करता था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए। इसी बीच पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली, जिसे पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया।
शव मिलने की जानकारी पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान की। मृतक के भाई ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने आशंका जताई कि सर्दी के कारण हार्ट अटैक से बछियो की मौत हो सकती है। मृतक अविवाहित था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।













