
Lucknow : आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी गुरुवार दोपहर घर से बिना किसी को बताए लापता हो गई। पुलिस ने लापता किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से ग्राम हरचंदापुर, पोस्ट कलौली, थाना बालामऊ, जिला हरदोई की निवासी सीमा पत्नी बलराम के अनुसार वह आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित विजयखेड़ा गढ़ी कनौरा में राम भरोसे के मकान में किराये पर परिवार के साथ रहती हैं।
बीते 7 जनवरी, गुरुवार को उनकी 13 वर्षीय पुत्री मुस्कान घर से बिना किसी को बताए चली गई। खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस को लिखित शिकायत दी।
पुलिस के अनुसार, लापता किशोरी की मां की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।













