
Hathras : मुरसान चौराहे पर शाम के समय शराब के नशे में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई। नशे में धुत दो से तीन युवकों ने एक युवक को गाली दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
घटना के दौरान चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज अंकित चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











