इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार : ममेरे भाई से प्रेम में महिला ने छोड़े 3 बच्चे, पति बना शादी का गवाह

वैशाली (बिहार): बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड से रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक सोच को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने ममेरे भाई से प्रेम संबंध के चलते 11 साल का वैवाहिक जीवन और तीन बच्चों को छोड़कर चली गई। हैरानी की बात यह रही कि महिला के पहले पति ने न सिर्फ इस रिश्ते को स्वीकार किया, बल्कि खुद गवाह बनकर पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
जंदाहा के अहिरपुर गांव निवासी कुंदन कुमार की शादी वर्ष 2011 में रानी कुमारी से हुई थी। कुंदन गांव में ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का संचालन करते हैं। दंपती के तीन बच्चे हैं और शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा। इसी दौरान रानी की बातचीत सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ममेरे भाई गोबिंद कुमार से होने लगी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुरू हुई यह बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई, जो पिछले करीब पांच वर्षों से चला आ रहा था।

कई बार घर छोड़ चुकी थी महिला
कुंदन कुमार के अनुसार, रानी इस रिश्ते के चलते पहले भी कई बार घर छोड़कर जा चुकी थी। जब वह काम के सिलसिले में जम्मू में रहते थे, तब भी रानी अक्सर घर से चली जाती थी। करीब डेढ़ महीने पहले कुंदन उसे समझाकर वापस लाए थे, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही।

पति ने लिया बड़ा फैसला, कोर्ट में कराई शादी
लगातार विवाद और पत्नी की जिद से परेशान होकर कुंदन कुमार ने असामान्य लेकिन बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने पत्नी की खुशी के लिए उसे स्वतंत्र करने का फैसला किया। इसके बाद रानी कुमारी और गोबिंद कुमार ने कोर्ट में शादी कर ली। इस शादी की कानूनी प्रक्रिया में रानी का पहला पति कुंदन स्वयं गवाह बना। रानी ने स्पष्ट किया कि वह अब गोबिंद के साथ रहना चाहती है, जबकि तीनों बच्चे अपने पिता कुंदन के पास ही रहेंगे।

पति बोले— जब खुशी नहीं थी, तो रोकना सही नहीं
कुंदन कुमार ने कहा, “जब वह मेरे साथ खुश नहीं थी और बार-बार जाना चाहती थी, तो उसे रोककर दुख देना मुझे सही नहीं लगा। वह गोबिंद के साथ रहना चाहती थी, इसलिए मैंने उसकी शादी करा दी।”

नए पति को भरोसा, महिला ने किया भविष्य का फैसला
शादी के बाद गोबिंद कुमार ने कहा कि वह रानी को लंबे समय से जानते हैं और उन्हें उस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अब वह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।” वहीं रानी कुमारी ने कहा कि उसे पहले पति के साथ रहने में परेशानी होती थी और वह गोबिंद के साथ ही अपना भविष्य देखती है।

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और रिश्तों, परिवार और सामाजिक मूल्यों पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें