
वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलने वाली मेला विशेष गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बढ़नी, बनारस, झूंसी, छपरा और रामबाग से चलने वाली लगभग 15 मेला विशेष ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले निरस्तीकरण की तिथियों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
- 05107 बढ़नी–प्रयागराज रामबाग मेला विशेष
बढ़नी से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05108 प्रयागराज रामबाग–बढ़नी मेला विशेष
प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04, 17 एवं 18 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05109 बनारस–प्रयागराज रामबाग मेला विशेष
बनारस से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05110 प्रयागराज रामबाग–बनारस मेला विशेष
प्रयागराज रामबाग से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05112 झूंसी–गोरखपुर मेला विशेष
झूंसी से 19, 20, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03 एवं 16 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05111 गोरखपुर–झूंसी मेला विशेष
गोरखपुर से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05113 छपरा–प्रयागराज रामबाग मेला विशेष
छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05114 प्रयागराज रामबाग–छपरा मेला विशेष
प्रयागराज रामबाग से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05005 छपरा–झूंसी मेला विशेष
छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 30 जनवरी तथा 01, 13 एवं 15 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05006 झूंसी–छपरा मेला विशेष
झूंसी से 14, 16, 17, 19, 20, 22, 24, 31 जनवरी तथा 02, 14 एवं 16 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05002 गोरखपुर–झूंसी मेला विशेष
गोरखपुर से 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी तथा 01, 13 एवं 15 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05001 झूंसी–गोरखपुर मेला विशेष
झूंसी से 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी तथा 02, 14 एवं 16 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05101 झूंसी–गाजीपुर सिटी–छपरा–थावे–सीवान–भटनी–मऊ–वाराणसी सिटी–झूंसी रिंग रेल मेला विशेष
झूंसी से 09, 10, 11, 12, 13, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जनवरी तथा 03 से 14 एवं 17 फरवरी 2026 तक चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05104 झूंसी–बनारस मेला विशेष
झूंसी से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी। - 05103 बनारस–झूंसी मेला विशेष
बनारस से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।










