अब YouTube पर नहीं दिखेगी लंबी एड, इस देश ने बना दिया नया कानून, यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले

YouTube पर लंबी और न स्किप होने वाली एड से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। मनपसंद वीडियो शुरू होते ही 20–30 सेकंड की एड आ जाती है, जिसे न हटाया जा सकता है और न ही टाला जा सकता है। एड ब्लॉकर पर रोक और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मजबूरी के बीच अब वियतनाम सरकार ने यूजर्स को बड़ी राहत दी है।

वियतनाम ने एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत 5 सेकंड से ज्यादा लंबी कोई भी एड अनस्किपेबल नहीं होगी। यानी YouTube समेत सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को 5 सेकंड के बाद स्किप का ऑप्शन देना अनिवार्य होगा। यह नियम सिर्फ वीडियो एड पर ही नहीं, बल्कि मूविंग इमेज और स्टेटिक एड पर भी लागू होगा। यह कानून 15 फरवरी से प्रभावी हो जाएगा।

इस फैसले से वियतनाम के यूजर्स काफी खुश हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर दूसरे देशों के लोग भी इस कानून की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके देश में भी ऐसा नियम लागू होना चाहिए। यूजर्स का मानना है कि फ्री में वीडियो देखने के बावजूद उन्हें एड के मामले में कोई कंट्रोल नहीं मिलता और प्लेटफॉर्म अपनी मनमानी करते हैं।

हालांकि, यह भी सच है कि YouTube के लिए विज्ञापन जरूरी हैं। एड के जरिए ही प्लेटफॉर्म फ्री सर्विस देता है और कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलता है। लेकिन हाल के समय में लंबी और न स्किप होने वाली एड की बढ़ती संख्या से यूजर एक्सपीरियंस खराब हो रहा है। ऐसे में वियतनाम का यह कदम यूजर्स और प्लेटफॉर्म के बीच बेहतर संतुलन बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें