Jalaun : शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग, 70 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत

Jalaun : जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परैथा गांव में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अचानक उठी लपटों और धुएं से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान 70 वर्षीय वृद्ध आग की चपेट में आकर दर्दनाक रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के समय घर में मौजूद अन्य लोग शोर मचाकर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद परैथा गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें