
- मथुरा में नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों की रहेगी छुट्टी, आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगी कठोर कार्रवाई
मथुरा। जनपद में बढ़ती ठंड, अत्यधिक शीतलहर और कोहरे के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद मथुरा के समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक का शैक्षणिक कार्य 9 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थगित रहेगा।
शिक्षकों को आना होगा स्कूल
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल छात्रों के लिए अवकाश रहेगा। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे प्रैक्टिकल परीक्षा, ऑनलाइन अध्यापन और अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों का संपादन करेंगे।

कठोर कार्रवाई की चेतावनी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी विद्यालय में आदेश का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।
यह भी पढ़े : Delhi Rain : बारिश ने बढ़ाई दिल्ली में सर्दी, गलन वाली ठंड के साथ शुरू हुई सुबह













