
Jalaun : जनपद में तेंदुआ पकड़ने के लिए जा रहे वन विभाग के एक वन दरोगा सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि कोंच तहसील क्षेत्र के रवा गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़ गांव के पास वन दरोगा शिवजी गुप्ता की स्कूटी की सामने से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना गंभीर था कि वन दरोगा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायल वन दरोगा की मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में वन दरोगा शिवजी गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
उधर, रवा गांव में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में पहले से ही दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही है। पुलिस द्वारा हादसे के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।











