Bijnor : महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, 85 महिलाओं ने किया प्रतिभाग

Bijnor : बिजनौर में जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती अवनी सिंह, माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ, द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष बिजनौर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई में लगभग 85 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

कार्यक्रम में 20 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्रों के माध्यम से माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किए। एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सौरभ सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी; जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल सिंह चौबे; जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता; रविता राठी, डीएमसी; HEW आशु सिंह; अनीता; शुभम; महिमा आदि के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिलाने की अपेक्षा की गई है। सरकारी योजनाओं के पंपलेट भी वितरण किए गए हैं।

सदस्य द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर एवं जिला कारागार बिजनौर का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, छोटे बच्चों को अन्नप्राशन व महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़े : ‘मैंने ही उसे दारोगा बनाया..’, 5 साल का प्यार फिर शादी, नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें