
Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिलचस्प और चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां बरेली में तैनात महिला दरोगा पायल रानी ने अपने पति गुलशन और ससुराल पक्ष पर 10 लाख रुपये और कार की मांग कर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। वहीं, पति का आरोप है कि उसने मेहनत कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दरोगा बनाया है और अब झूठे केस में फंसाया जा रहा है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी है।
पति बोला- मैंने ही पत्नी को दारोगा बनाया
13 नवंबर 2025 को हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को दी गई शिकायत में महिला सब इंस्पेक्टर पायल रानी ने अपने पति गुलशन और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज मांगने, उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है।
पायल रानी का आरोप है कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन के साथ हुई थी। शादी के समय मायके वालों ने भरपूर दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर और अन्य परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ससुराल वालों की मांग थी कि उन्हें 10 लाख रुपये नकद और एक कार दी जाए। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उनका उत्पीड़न और भी बढ़ गया। परिजनों ने उनके साथ मानसिक और शारीरिक अत्याचार किया, बेरहमी से पीटा और यहां तक कि तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी दी। इन धमकियों से वह भयभीत हो गई थीं और जान का खतरा महसूस कर रही थीं।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने पायल रानी की तहरीर पर पति गुलशन सहित छह ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दहेज मांगने, मारपीट करने, धमकी देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं।
वहीं, पति गुलशन का कहना है- “मैं और पायल साल 2016 से एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों साथ पढ़ते थे। हमने 2021 में कोर्ट मैरिज की, फिर अपने परिजनों को समझाकर 2022 में हिंदू रीतियों से शादी की। मैंने अपनी मेहनत से ही अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और सब-इंस्पेक्टर बनाया। मैंने अपनी कमाई से ही उन्हें पढ़ाया और समर्थन दिया। अब वह झूठा केस कर रही हैं।”
गुलशन ने हापुड़ के एसपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़े : IPAC के दफ्तर में ED के छापे के दौरान क्यों अचानक पहुंची ममता बनर्जी, बोली- ‘अमित शाह करा रहें हैं’











