
Basti : बुधवार की रात में सोनहा थाना क्षेत्र के मधवापुर व बरगदवा गांव में चोरों ने भीषण चोरी की है, जिससे लगभग चार लाख रुपए नगद तथा लगभग बीस लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए गए हैं। ग्राम पंचायत मधवापुर के बैद्यनाथ उपाध्याय के घर में छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते अन्दर घुसे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी तथा बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी तथा लाखों के जेवर ले गए।
परिजनों ने बताया कि आलमारी में रखा 40 हजार रुपए नगद तथा सोने की चैन, दो अंगूठी, दो पायल, चांदी की तश्तरी, चांदी की मछली, चांदी का पान का पत्ता, समेत अन्य सामान चोरी हो गया। उनके घर के राहुल के घर का ताला तोड़कर बॉक्स में रखा 15 हजार रुपए नगद भी उठा ले गए। गांव के मनीष पुत्र स्व कृष्ण चंद्र के घर में कमरे का ताला तोड़कर बक्स और अलमारी का ताला तोड़कर रखा साढ़े तीन लाख रुपए नगद तथा अंगूठी, माला, झाला, चैन, समेत अनेक सोने-चांदी के जेवर चोरों ने ले गए।
मनीष ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए की क्षति हुई है। दूसरी ओर, बरगदवा गांव के जितेंद्र चौधरी के घर में घुसे चोरों ने घर में रखे पांच सौ रुपए चुरा लिए। जितेंद्र ने बताया कि उसके कमरे का दरवाजा तथा घर के अंदर जाने वाले दरवाजे को भी चोरों की ओर से बंद कर दिया गया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए, तथा परिजनों से पूछताछ की है।
थानाध्यक्ष सोनहा महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर, जांच करवाई जाएगी, तथा साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : IPAC के दफ्तर में ED के छापे के दौरान क्यों अचानक पहुंची ममता बनर्जी, बोली- ‘अमित शाह करा रहें हैं’











