Bulandshahr : सूफियान हत्याकांड में बीजेपी नेता सहित 3 सगे भाई गिरफ्तार, लूटी हुई पिस्टल भी बरामद

Bulandshahr : जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख के भतीजे सुफियान की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी भाजपा नेता समेत तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस जांच के अनुसार, यह पूरी घटना 04 जनवरी की शाम को घटित हुई थी। सुफियान और दूसरे पक्ष के बीच एक आम के बाग के फ्रंट की पैमाइश को लेकर विवाद चल रहा था। पैमाइश के दौरान ही दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, जिसने हिंसक रूप ले लिया।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सुफियान की हत्या कर दी और मौके से पिस्टल लूटकर फरार हो गए। कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, भूरा उर्फ रविन्द्र, बबलू उर्फ विजय को दबोच लिया है तो इस हत्याकांड में कुल 8 लोग नामजद थे, जिनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, 5 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें