UP Politics : अमेठी से राजनीतिक करियर जारी रखेंगी स्मृति ईरानी, दे दिया बड़ा संकेत

UP Politics : उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस कदम से भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और इसे उनके क्षेत्र से गहरे जुड़ाव का संकेत माना जा रहा है।

स्मृति ईरानी ने अमेठी विधानसभा से दर्ज कराया अपना नाम

स्मृति ईरानी ने यूपी में हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत अमेठी विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया है। मंगलवार को जारी एसआईआर की ड्राफ्ट सूची में उनका नाम गौरीगंज तहसील के मेदन मवई ग्राम पंचायत में दर्ज पाया गया है। वह कम्पोजिट विद्यालय लीला टिकरा के मेदन मवई मतदान केंद्र पर पंजीकृत मतदाताओं में से हैं, जहां कुल 666 मतदाता हैं। उनका नाम क्रमांक 514 पर है।

स्मृति ईरानी ने वर्ष 2021 में अमेठी में जमीन खरीदी थी। उन्होंने फरवरी 2021 में मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा भूमि की रजिस्ट्री कराई थी। इसके बाद, उनके पुत्र जोहर ईरानी ने जुलाई 2021 में इस भूमि पर विधिवत भूमि पूजन कर आवास का निर्माण शुरू किया। यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, 22 फरवरी 2024 को स्मृति ईरानी ने अपने नए आवास में गृह प्रवेश किया। तब से वह अमेठी में नियमित रूप से आना-जाना कर रही हैं, और उनका क्षेत्र के साथ भावनात्मक जुड़ाव पहले से ही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एसआईआर में नाम जुड़वाना केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह गहरे राजनीतिक संकेत भी छुपाए हो सकते हैं। अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पहले सांसद रह चुकी हैं, और उन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हराकर यहां से भारी जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनके नाम का मतदाता सूची में जुड़ना, उनके क्षेत्र से भावनात्मक और राजनीतिक जुड़ाव का संकेत माना जा रहा है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि एसआईआर 2026 की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत अमेठी जिले में करीब 2.67 लाख मतदाताओं के नाम संशोधित किए गए हैं। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि मृत या स्थानांतरण हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस पूरे पुनरीक्षण में सबसे ज्यादा चर्चा स्मृति ईरानी के नाम जुड़ने को लेकर हो रही है।

अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा, “स्मृति ईरानी हमेशा हमारे साथ रही हैं और आगे भी रहेंगी। वोटर लिस्ट में उनका नाम जुड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। यह हमारे पार्टी और समर्थकों के विश्वास की जीत है। स्मृति ईरानी अमेठी की स्थाई निवासी हैं और उनका इस क्षेत्र के प्रति स्नेह और लगाव निरंतर बना हुआ है।”

यह भी पढ़े : IPAC के दफ्तर में ED के छापे के दौरान क्यों अचानक पहुंची ममता बनर्जी, बोली- ‘अमित शाह करा रहें हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें