
Lucknow : पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया है। उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू (MICU) में रखा गया है, जहां प्रोफेसर आदित्य कपूर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उनकी ईसीजी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई है, हालांकि ट्रोप-आई और ईकोकार्डियोग्राफी रिपोर्ट सामान्य आई हैं, जिसे राहत की बात माना जा रहा है।
देवरिया जेल में बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जेल में बंद अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार रात करीब 10:30 बजे सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत की। जेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल त्रिपाठी ने बैरक में पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
रात करीब 11:30 बजे अमिताभ ठाकुर को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया की इमरजेंसी में ले जाया गया। यहां की गई ईसीजी जांच संतोषजनक नहीं मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें रात 1:00 बजे एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड नंबर 14 में बेड नंबर 8 पर उन्हें भर्ती किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। बुधवार को उनकी ट्रोप-आई जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। यह जांच हार्ट अटैक की पुष्टि के लिए अहम मानी जाती है। साथ ही उनकी ईको रिपोर्ट भी सामान्य पाई गई।
विशेषज्ञों की राय के बाद अमिताभ ठाकुर को बुधवार शाम लखनऊ रेफर किया गया। उन्हें रात करीब 3 बजे गोरखपुर से पीजीआई लाया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में बेड नंबर 14 पर भर्ती किया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।











