
Bulandshahr : बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अगवाल कट के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खाली प्लॉट में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। युवक के चेहरे पर चोट के निशान और खून देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक के मुंह और नाक से खून बह रहा था। साथ ही उसकी आंख के ऊपर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जो प्रथम दृष्टया किसी भारी वस्तु से प्रहार या संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शव को देख तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मृतक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, युवक के बाएं हाथ पर ‘नीरज’ नाम लिखा हुआ है। पुलिस आसपास के गांवों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।











