
भास्कर ब्यूरो
Barkheda, Pilibhit : ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है, पिछले एक माह के अंदर गांव के अधिकांश आवारा कुत्तों को निवाला बन चुका है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बर्रामऊ में तेंदुए की दहशत एक महीने से बढ़ गई हैं। तेंदुआ रात्रि के समय गांव में भ्रमण करता है। तेंदुआ करीब दो दर्जन गांव के आवारा कुत्तों को मार चुका है। हालांकि, वन विभाग तीन दिन पहले पिंजरे लगाकर निगरानी कर रहा है। जिससे कैमरो में लगातार तस्वीरें कैद हुई हैं। लेकिन तेंदुआ कैद नहीं हो रहा। तेंदुआ की गांव में मौजूदगी से गांव के लोगों को जान माल का खतरा है और मवेशियों के लिए भय है। किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं। इससे ग्रामीणओं में आक्रोष है।
ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुआ पिंजरे में नहीं कैद हो रहा तो किसी और विधि से पकड़ा जाए। तेंदुआ की चहल कदमी से गांव के लोग रात-रात भर जाग कर मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं। आरोप है कि तीन दिन पहले लगे कैमरे तथा पिंजरे को देखने के लिए वन विभाग का कोई अधिकारी, बाचर तथा गार्ड मौजूद नहीं है। कैमरे से पिंजरे की निगरानी हो रही हैं।











