
भास्कर ब्यूरो
Gajraula, Pilibhit : मांधोटांडा रोड पर रिछोला चौकी के पास रात्रि में बाइक खड़े खंभे से टकरा गई जिसमें एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना गजरौला पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचीं गजरौला पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें से गुलाब सिंह 30 वर्ष पुत्र पूरनलाल की मौत हो गई। निवासी जमुनिया थाना माधोटाडा व जसपाल सिंह पुत्र हेमराज निवासी जमुनिया थाना मांधोटांडा गंभीर रूप घायल हो गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया। थाना गजरौला के प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया है, जिसमें से गुलाब सिंह की मृत्यु हो गई है।











