हाथरस : असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण सपा कार्यकर्ता एसपी से मिले

हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण कांके के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपना प्रतिनिधिमंडल प्रस्तुत किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाहरी असामाजिक तत्व गांव में शांति भंग करने और दंगा फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इन असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में सौहार्द और शांति कायम रहे।

इसके जवाब में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति नहीं फैलने दी जाएगी और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि असामाजिक तत्व पुलिस की नजर से बच न सकें। साथ ही, एसपी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

मुलाकात के दौरान प्रमुख ग्रामीणों में चौधरी अर्जुन सिंह फौजी, बलवीर सिंह, दिवाकर, इसराइल खान, आरिफ खान, हकीम मुस्ताक अली, जलालुद्दीन, मंजूर अहमद, जाकिर, नासिर, मुंशीलाल कुशवाहा, अकील कुरैशी, गौरी शंकर बघेल, ताराचंद कुशवाहा, पूर्व शहर अध्यक्ष इनका गाना मास्टर, अशोक शर्मा, प्रेम सिंह जाटव, रोहतास जाटव, अरविंद सिंह, विनोद कुमार, शहजाद खान, पूरन सिंह, आसिफ खान, शेखावत खान, इकबाल खान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ‘मैं धमकी दे रहा हूं…’, महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे ने कहा- ’15 जनवरी के बाद यहां रहने नहीं देंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें