‘मैं धमकी दे रहा हूं…’, महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे ने कहा- ’15 जनवरी के बाद यहां रहने नहीं देंगे’

Nitesh Rane : महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि न तो वह कभी मुस्लिम समाज के खिलाफ थे और न ही आज हैं।

उनके अनुसार, राष्ट्रवादी विचारधारा वाले मुसलमान उनके साथ हैं और उनके अधिकार का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी रोहिंग्या को वह यहां रहने नहीं देंगे।

नितेश राणे ने कहा, “मैं कभी मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं था और न ही आज हूं। राष्ट्रवादी विचारधारा वाले मुस्लिम समाज हमारे साथ हैं और उनके साथ खड़ा हूं। लेकिन जिन्हें किसे ठोकना है, यह मुझे अच्छी तरह पता है।”

उन्होंने अपने भाषण में धमकी भी दी कि 15 जनवरी के बाद, बांग्लादेशी रोहिंग्या को मुंबई में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं खुलेआम धमकी दे रहा हूं कि 15 जनवरी के बाद, एक भी बांग्लादेशी रोहिंग्या को यहां रहने नहीं देंगे।”

कांदिवली की सभा में नितेश राणे ने कहा, “यह मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि 16 जनवरी के बाद, मुंबई में कोई भी बांग्लादेशी रोहिंग्या नहीं रहेगा।” उनका तर्क है कि मुंबई हिंदुओं की है, और यह मुंबई राष्ट्रवादियों की है।

बता दें कि बीएमसी चुनाव के प्रचार के दौरान नितेश राणे ने जनता को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं हैं। इस बार के मुंबई महानगरपालिका चुनाव में सियासी समीकरण भी बदल गए हैं। कहीं पुराने दुश्मन साथ आ गए हैं तो कहीं मित्रों में दूरी बढ़ गई है। फाइनल गठबंधन के तहत, बीजेपी, शिवसेना और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, शिवसेना, मनसे और एनसीपी (शरद पवार गुट) एक साथ हैं। कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) भी गठबंधन में हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़े : लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, शव ज़मीन में दफनाया, कंकाल बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें