
Mainpuri : मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के हरि दर्शन नगर में स्थित कोचिंग संस्थानों के आसपास छात्राओं के साथ अभद्रता और बाइक रैली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 8 बाइकों को सीज किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिशें जारी हैं।
वायरल वीडियो से जुड़ा यह मामला हरि दर्शन नगर का है, जहां कुछ मनचलों ने कोचिंग संस्थानों के आसपास बाइक रैली निकालकर छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां कीं और आपत्तिजनक इशारे किए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में भारी आक्रोश फैल गया।
वीडियो से हुई पहचान, रातों-रात कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने वायरल वीडियो का बारीकी से विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की है।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
पुलिस ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर ‘ऑपरेशन मजनू’ के तहत कोचिंग संस्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। स्कूल और कॉलेज के समय विशेष पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।
सीओ सिटी, संतोष कुमार सिंह का कहना है, “महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर अभद्रता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहरवासियों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।











