
Kasganj : कासगंज जनपद के थाना साइबर क्राइम में एक शिक्षिका द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाए जाने एवं उनके व्यक्तिगत फोटो वायरल किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान इंस्टाग्राम से प्राप्त तकनीकी विवरणों के विश्लेषण एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी को प्रतीक माहेश्वरी पुत्र कुलदीप माहेश्वरी, निवासी मिरहची, जनपद एटा द्वारा संचालित किया जा रहा था।
प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त प्रतीक माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : बस्ती शहर में ठंड का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन और कारोबार पर पड़ा व्यापक असर










