Bijnor : हल्दौर में युवक की गोली मार कर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Bijnor : जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिजनौर के कस्बा झालू के खारी निवासी 38 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र शराफत अली का शव गोली लगने की स्थिति में मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। मृतक का शव सुबह करीब 3 बजे गांव टोकरी के रास्ते में पड़ा मिला था।

इस्लामुद्दीन के पेट में गोली लगी थी। शव के पास से एक देसी अवैध बंदूक भी बरामद हुई है। यह घटना गौसपुर गांव के पास टोकरी के रास्ते पर हुई।

परिजनों के अनुसार, इस्लामुद्दीन देर रात करीब 8 बजे अपने गांव के ही तीन दोस्तों के साथ गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

इस्लामुद्दीन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया। सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह और हल्दौर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार, इस्लामुद्दीन देर रात जिन तीन दोस्तों के साथ गया था, उन पर हत्या का संदेह है। घटना के बाद से तीनों दोस्त फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मृतक इस्लामुद्दीन अपने पीछे तीन बेटियों और दो बेटों को छोड़ गया है। वह गांव में वेल्डिंग का काम करता था।

उधर, सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति का शव गोली लगने की स्थिति में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें