इंजरी से वापसी करते ही कप्तान बने श्रेयस अय्यर, विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे

लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शार्दुल ठाकुर की जगह अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

एमसीए ने अपने बयान में कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मुकाबलों के लिए श्रेयस अय्यर मुंबई सीनियर पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि लीग स्टेज के बाद अय्यर की कप्तानी आगे जारी रहेगी या नहीं, यह बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उनकी फिटनेस मंजूरी पर निर्भर करेगा।

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से बड़ौदा में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल हैं। इससे पहले उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सशर्त खेलने की अनुमति मिली है। अय्यर ने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में 10 दिन सीओई में बिताए और 2 जनवरी को एक प्रैक्टिस मैच खेलकर फिटनेस साबित की, जिसमें उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 325 रन बनाकर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं 2024 में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 114 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। कैच लेने के प्रयास में गिरने से उनकी स्प्लीन में चोट और अंदरूनी ब्लीडिंग हुई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे। अब वापसी के साथ कप्तानी मिलना उनके आत्मविश्वास और फॉर्म का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें