Bijnor : महावतपुर बिल्लोच में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, सार्वजनिक तालाब पर अवैध कब्जे का प्रयास

  • सार्वजनिक भूमि पर भू-माफिया का कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर खाली कराने की मांग की

Najibabad, Bijnor : तहसील क्षेत्र के ग्राम महावतपुर बिल्लोच में भू-माफियाओं द्वारा सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां सती माता मंदिर के समीप स्थित प्राचीन तालाब, जो ग्रामीणों और मवेशियों के लिए जल का मुख्य स्रोत है, उसे मिट्टी डालकर पाटने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भू-माफियाओं की इस अवैध गतिविधि से आक्रोशित ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे। उप जिलाधिकारी (SDM) की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने तहसीलदार नजीबाबाद को ज्ञापन सौंपकर मामले की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ रसूखदार लोग तालाब के अस्तित्व को मिटाकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होगा, बल्कि गाँव के पशुओं के लिए पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो जाएगा।

गरीबों के हक पर डाका
ग्रामीणों ने कहा कि यह तालाब गाँव की सार्वजनिक संपत्ति है और इसका भराव करना सीधे तौर पर गरीब ग्रामीणों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने मांग की है कि तालाब में डाली गई मिट्टी को तुरंत हटवाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुँचा सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रोहिताश, सुभाष, संजय, हरीश कुमार, पंकज कुमार, उमराव सिंह सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे। तहसीलदार ने ग्रामीणों को उचित जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें