
मुस्तफिजुर रहमान का सफर सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर लोगों की जिज्ञासा का विषय बनती रही है। आईपीएल से बाहर होने की खबरों के बाद एक बार फिर यह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज सुर्खियों में है। अपनी घातक यॉर्कर से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मुस्तफिजुर की पर्सनल लाइफ बेहद सादगी भरी और शांत रही है।
क्रिकेट के जरिए पहचान बनाने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने बहुत कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। अपनी कसी हुई लाइन-लेंथ और सटीक यॉर्कर के दम पर उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए अहम योगदान दिया। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करना उनकी खास पहचान बन गई और यही वजह है कि वह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
हाल ही में BCCI के निर्देशों के बाद उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किया गया, जिसके बाद उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया। यह फैसला भले ही क्रिकेट और टीम कॉम्बिनेशन से जुड़ा रहा हो, लेकिन इसके साथ ही फैंस की नजरें उनकी निजी जिंदगी पर भी टिक गईं।
मुस्तफिजुर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी नहीं रही। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। उनका दिल अपनी ही चचेरी बहन साम्या परवीन पर आया था। इस्लाम में चचेरी बहन से निकाह की अनुमति होने के चलते इस रिश्ते को परिवार की पूरी सहमति और समर्थन मिला।
साल 2019 में मुस्तफिजुर रहमान ने साम्या परवीन से निकाह किया। साम्या ढाका यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की छात्रा रह चुकी हैं और पढ़ाई में भी काफी होनहार मानी जाती हैं। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, जिससे उनका रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत होता चला गया।
निकाह से पहले मुस्तफिजुर और साम्या करीब छह साल तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बावजूद मुस्तफिजुर ने कभी अपनी निजी जिंदगी को चर्चा का विषय नहीं बनने दिया। मैदान के बाहर वह एक शांत, पारिवारिक और जिम्मेदार इंसान के रूप में जाने जाते हैं, जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर चलते हैं।















