
Sonha, Basti : थाना क्षेत्र में सोनहा पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए क्षेत्र वासियों को कानून का पाठ पढ़ाया है। थानाध्यक्ष सोनहा महेश सिंह ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र में रविवार को भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत नौवां गांव में मस्जिद पर मानक विपरीत लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया तथा मौलवी गुफरान की अनुपस्थिति में देखरेख में लगे मोहम्मद इबरार को हिदायत दिया गया कि किसी भी दशा में मानक के विपरीत लाउडस्पीकर न लगायें और तेज आवाज में न बजाए
थानाध्यक्ष सोनहा महेश सिंह ने बताया कि प्रतिदिन शाम को सोनहा कस्बा , भानपुर कस्बा में पैदल गस्त करते हुए पटरियों पर अवैध तरीके कब्जा करने से बुधवार व रविवार को बाजार के दिन जाम लग जाता है जिससे मार्ग दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है।
पटरियों पर कब्जा न करें। बताया कि रात में भी थाने के सभी उपनिरीक्षकों व सभी कांस्टेबल को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में गस्त करें। रात में अपने हमराहियों के साथ स्वयं रात में गस्त करता हूं। सोनहा पुलिस सोनहा थाना क्षेत्र के महिलाओं को प्रतिदिन सुरक्षा का पाठ पढ़ाने का काम करती रहती है।













