
Gursahaiganj, Kannauj : कन्नौज क्षेत्र के अनौगी स्थित जिला कारागार से सोमवार की दोपहर दो कैदियों के फरार हो जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। कम्बल की रस्सी बनाकर दोनों कैदी महिला बैरिक के पीछे की दीवार फांद कर फरार हुए। वहीं, इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनौगी स्थित जिला कारागार में ग्राम तालग्राम का अंकित और ठठिया का डिंपी चोरी और पास्को एक्ट के मामले में बंद थे। सोमवार की दोपहर दोनों कैदी जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए, सर्दी में दिए जाने वाले कम्बल की रस्सी बनाकर महिला बैरिक के पीछे जिला जेल की काफी ऊंची दीवार से उतरकर फरार हो गए।
काफी देर बाद इस मामले की जानकारी जेल प्रशासन को हुई, तो हड़कंप मच गया और कैदियों को ढूंढने का काम शुरू किया गया। उनके ना मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को सूचना दी गई। मुख्यालय से दोनों अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जेल अधीक्षक से उन्होंने पूछताछ की और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
इस मामले में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। दोनों कैदियों की तलाश में कई पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। वहीं, इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।













