बांग्लादेश का बड़ा फैसला, IPL के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगाया

बांग्लादेश से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले से बांग्लादेश के उन लाखों क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है, जो IPL के नियमित दर्शक रहे हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब भारत और बांग्लादेश के बीच पहले से ही रिश्तों में तल्खी बनी हुई है।

दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से बाहर कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि KKR ने पिछले महीने अबूधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस फैसले से बांग्लादेश में भारी नाराजगी देखने को मिली।

इसी नाराजगी के बीच बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 5 जनवरी को देश के सभी टीवी चैनलों को एक आधिकारिक पत्र जारी किया। इस पत्र में निर्देश दिया गया कि अगले आदेश तक IPL के सभी मैचों और उससे जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण तुरंत बंद किया जाए। मंत्रालय ने कहा कि BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया, जिससे बांग्लादेशी जनता आहत और आक्रोशित है। हालात को देखते हुए सरकार ने यह सख्त फैसला लिया है।

इस विवाद से पहले ही बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत न जाने का आधिकारिक फैसला कर लिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर अपने सभी मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की है। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को लीग स्टेज के तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना था, लेकिन अब इन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में लगातार तनाव बना हुआ है। पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना भारत आ गई थीं। इसके बाद से बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाएं और प्रदर्शन तेज हुए हैं। मौजूदा घटनाक्रम को इन्हीं बिगड़ते राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें