Meerut : सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी, 27 लाख रुपये ऐंठे; दो महिलाओं सहित 10 पर मुकदमा दर्ज

Meerut : मेरठ में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एसपी सिटी रहे आरके सिंह राठौर के पुत्र से 10 लोगों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 27.62 लाख रुपये की ठगी की है। इस प्रकरण में गंगानगर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित दस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता शेखर राठौर, जो लखनऊ के गोमती नगर निवासी हैं, ने बताया कि वे वर्ष 2016-17 में मेरठ में रिलायंस कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने अपने पिता आरके सिंह राठौर के पुराने संबंधों का फायदा उठाते हुए, आरोपित संजीव गोयल और उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया। संजीव गोयल ने अपने जीजा अचल गुप्ता, शरद सिंघल व संजय सिंघल के साथ मिलकर एक कंपनी पंजीकृत कराई और मेरठ के गंगानगर में आवासीय टावर का निर्माण शुरू किया।

आरोपितों ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि वे एक फ्लैट खरीद सकते हैं और बैंक से लोन भी स्वीकृत कराएंगे। इसके बाद, नवंबर 2017 में, पीड़ित को 31.37 लाख रुपये का लोन पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से दिलाया गया, जिसमें संजीव गोयल ने अपने भतीजे अनुभव गोयल को गारंटर बनाया।

कुछ समय बाद, आरोपित फ्लैट की रजिस्ट्री कराने में टालमटोल करने लगे और लोन की किस्तें जमा करना भी बंद कर दीं। जब बैंक की ओर से किस्तों का भुगतान नहीं हुआ, तो उनके खाते से 27.62 लाख रुपये काट लिए गए। इसके बाद, आरोपितों ने वह फ्लैट किसी और को बेच दिया।

शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि एसएसपी के आदेश पर दो महिलाओं सहित 10 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Venezuela Fuel Price : क्या आप जानते हैं कि यहां Parle-G बिस्कुट के दाम के जितना सस्ता है पेट्रोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें