Lakhimpur : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

  • मुठभेड़ के बाद तमंचा, पिकअप, दो भैंस और नकदी बरामद, एक घायल

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला पुलिस को शनिवार तड़के बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी गोला भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोला अम्बर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 4 जनवरी 2026 की रात करीब 2:31 बजे कोटवारा जंगल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ की। इस दौरान थाना गोला में पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त सुहेल उर्फ काली पुत्र मोहम्मद अहमद 24 वर्ष एवं मुन्ना पुत्र रफीउल्ला, दोनों निवासी ग्राम भुड़वारा, थाना गोला, को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ में सुहेल उर्फ काली घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन, दो भैंस तथा 4,700 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद भैंसों को उनके स्वामी राम किशुन पुत्र छोटे लाल एवं जगदीश कुमार पुत्र रामस्वरूप, निवासी निगण वजीरनगर, थाना गोला, को सुपुर्द कर दिया गया।

तमंचा बरामदगी के आधार पर घायल अभियुक्त सुहेल उर्फ काली के खिलाफ थाना गोला में एक और मुकदमा बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सुहेल उर्फ काली एवं मुन्ना के विरुद्ध पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से दोनों अपराधी पुलिस की रडार पर थे। इस सफल अभियान में थाना गोला, थाना हैदराबाद, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें