
Firozabad : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के गांव डंडियामई में रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा एक विशेष पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने विवादित एवं तीखे बयान देते हुए सवर्ण समाज पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा, “मैं हिंदू नहीं यादव हूं।” अपने भाषण में उन्होंने जातिगत भेदभाव को नकारते हुए कहा कि कोई मुख से जाति से जन्म लेता है, तो कोई भुजाओं से या पेट से, लेकिन हम सभी तो मां की कोख से जन्म लेने वाले इंसान हैं।
शिवराज सिंह यादव ने कहा कि देश में 10 प्रतिशत लोग 90 प्रतिशत पर राज कर रहे हैं और आगामी चुनावों में जनता को चाहिए कि वे इन 10 प्रतिशत लोगों की बातों में न आएं। उन्होंने भाजपा सरकार पर दलितों और पिछड़ों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक अत्याचार इन वर्गों पर हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी धर्म को मानने वाला नहीं हैं और हम सब तो मां की कोख से जन्म लेने वाले इंसान हैं।
कार्यक्रम के दौरान यादव ने कहा कि ब्राह्मण श्रेष्ठ माना जाता है, जो मुख से, क्षत्रिय भुजाओं से और वैश्य सीने से जन्म लेते हैं, लेकिन हम इन सभी जातियों से अलग हैं। हम सिर्फ मां की कोख से पैदा हुए इंसान हैं। यादव ने यह भी कहा कि हम 90 प्रतिशत हैं और 10 प्रतिशत ने देश पर कब्जा कर रखा है।
इस भाषण का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह सवर्ण समाज पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीनाथ यादव, पूर्व प्राचार्य दिनेश यादव, कार्यक्रम संयोजक सतेंद्र यादव और राधाकिशन यादव को सम्मानित किया गया। इन सभी को मुकुट पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को 2500 कंबल भी वितरित किए गए। अध्यक्षता सोनेलाल जाटव ने की। यह आयोजन समाज में जातिगत विभाजन और सामाजिक समानता की दिशा में एक संदर्भ बन गया है, जबकि यादव के विवादित बयानों ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है।
यह भी पढ़े : संभल SIR में गड़बड़ी या धोखाधड़ी? घर में बैठे लोग भी मतदाता सूची में गायब, अब डीएम ने कराई क्रॉस-चेकिंग













