Uttarakhand News: आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर खुलेंगे

कर्णप्रयाग(चमोली) : 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह साढ़े पांच बजे खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट उद्घाटन का शुभ मुहूर्त घोषित किया।

रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सप्ताहभर चलने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें