UP News: बाराबंकी में मिली सीतापुर से लापता छात्रा की लाश, परिजनों का आरोप – एक युवक करता था प्रताड़ित, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी  : यूपी के बाराबंकी में नहर से बरामद एक अज्ञात शव की पहचान रविवार को सीतापुर जिले से लापता छात्रा के रूप में हुई। पुरुषों जैसे कपड़े पहने होने के कारण शव की पहचान में समय लगा। पहचान होते ही मौके पर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक युवक की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।

मामला सीतापुर जिले के बिसवां थाना क्षेत्र के नेवराजपुर गांव का है। गांव निवासी सरदार जगदीप सिंह की तीन बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी महकप्रीत कौर (16) शहर के एक कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पढ़ाई में होशियार और आत्मनिर्भर स्वभाव की महकप्रीत रोजाना बाइक से कॉलेज जाया करती थी।

15 दिसंबर से थी लापता
परिजनों के मुताबिक, 15 दिसंबर को महकप्रीत कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता की तहरीर पर बिसवां कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अगले दिन शारदा सहायक नहर की पटरी पर उसकी बाइक मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

बाराबंकी में मिला शव, युवक समझकर रखा गया सुरक्षित
इधर, एक जनवरी को बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के जरखा गांव के पास पुल के नीचे नहर से एक शव बरामद हुआ। शव कई दिन पुराना था। मृतका ने पैंट, शर्ट, बेल्ट और पगड़ी पहन रखी थी, जिस कारण उसे युवक मान लिया गया। इसी आधार पर शव को मेल श्रेणी में पोस्टमार्टम हाउस भेजकर 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया।

परिजनों ने की पहचान
पुलिस ने आसपास के जिलों सहित सीतापुर में सूचना प्रसारित की। सूचना मिलने पर रविवार को जगदीप सिंह अपने परिजनों और सीतापुर के सिख समुदाय के लोगों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां शव की पहचान महकप्रीत कौर के रूप में हुई।

प्रताड़ना का आरोप
पिता जगदीप सिंह ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि उनके ही जिले का एक युवक निशांत उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। यह बात महकप्रीत ने अपनी छोटी बहन सहजप्रीत कौर को बताई थी, लेकिन बदनामी के डर से परिवार को नहीं बताया।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़े – ‘आज वेनेजुएला, कल ताइवान!’ शशि थरूर का बड़ा बयान, कहा – दुनिया में चल रहा है जंगलराज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें