
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है।
ग्रुप-सी में जगह बनाने वाली बांग्लादेश टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो बार ट्रॉफी जीत चुकी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
कप्तान लिटन दास के अलावा इन खिलाड़ियों पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान लिटन दास के साथ तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन संभालेंगे। गेंदबाजी में टीम के अनुभवी सितारे मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद मैच विनर साबित हो सकते हैं। वहीं स्पिन विभाग में मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन अहम भूमिका निभाएंगे। बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई है, इसलिए इस बार उनकी प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।
टीम को अपने शुरुआती तीन ग्रुप मैच कोलकाता में ही खेलना है, जिससे खिलाड़ियों को वहां के हालात का बेहतर अनुभव मिलेगा।
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल
- 7 फरवरी: वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)
- 9 फरवरी: इटली vs बांग्लादेश (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)
- 14 फरवरी: इंग्लैंड vs बांग्लादेश (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)
- 17 फरवरी: नेपाल vs बांग्लादेश (मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम)















