Hathras : बड़ा हादसा टला- नहर के नए पुल पर धंसा ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला

भास्कर ब्यूरो

Hathras : जनपद हाथरस के सादाबाद तहसील अंतर्गत सहपऊ ब्लॉक क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोहई और उघैना गांवों के बीच स्थित नहर के पुल पर ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला अचानक असंतुलित होकर पुल के किनारे बनी बाउंड्री से टकरा गया। हादसे के समय ट्रैक्टर पर सवार चालक और मजदूर सतर्कता दिखाते हुए कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉला पुल पार कर रहा था, तभी पुल का कमजोर हिस्सा भरभराकर धंस गया। गनीमत रही कि ट्रॉला नहर में गिरने से बच गया, अन्यथा बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे।

फंसे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉला को निकालने के लिए पहले ईंटों को दूसरे ट्रैक्टर में भरकर खाली कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल लगभग एक माह पूर्व ही बनाया गया था, लेकिन इतनी जल्दी पुल का धंस जाना निर्माण कार्य में भारी लापरवाही की ओर इशारा करता है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

घटना को लेकर क्षेत्र में पुल निर्माण को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गुणवत्ता की जांच नहीं की गई तो भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें