भोपाल: वार्ड 31 की भाजपा पार्षद ब्रजुला सचान का जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध, टीटी नगर SDM ने जारी किया नोटिस

भोपाल: भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 की भाजपा पार्षद ब्रजुला सचान का जाति प्रमाण पत्र एक बार फिर विवादों में आ गया है। टीटी नगर SDM ने पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।


चुनावी प्रतिद्वंद्वी ने दी चुनौती
कोलार निवासी शैलेश सेन, जिन्होंने वार्ड 31 से पार्षद का चुनाव लड़ा था, ने ब्रजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी है। शैलेश सेन का आरोप है कि संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर पार्षद ने चुनाव जीता, जो नियमों का उल्लंघन है।


पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस

यह पहला मौका नहीं है जब इस मामले में कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी पार्षद को दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है।


SDM ने की पुष्टि
टीटी नगर SDM अर्चना शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की नियमों के तहत जांच की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
अब इस पूरे मामले पर 23 जनवरी की सुनवाई अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद पार्षद की सदस्यता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें