
- महराजगंज में प्लास्टिक मुक्त जनपद का संकल्प, पुलिस व प्रशासन ने मिलकर दिया संदेश
महराजगंज। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया पार्क में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने किया। इस अवसर पर रिक्रूट आरक्षियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा प्रशासनिक अमले ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान की शुरुआत स्वयं डीएम और एसपी ने झाड़ू लगाकर की। उन्होंने पार्क की सफाई की और प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाना और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवन शैली है, जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए।लोहिया पार्क से शुरू हुआ यह अभियान पूरे जनपद में फैल गया। सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सड़कें, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया। जगह-जगह झाड़ू लगाई गई, प्लास्टिक कचरा और अन्य अपशिष्ट एकत्रित कर निस्तारित किया गया। अभियान में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

अभियान के समापन पर प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक का उपयोग कम करें। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली है। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा एवं सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करती है।
इस अभियान ने जनपदवासियों के बीच स्वच्छता को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता पैदा की। प्रशासन ने संकल्प लिया है कि ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे ताकि सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।इस अभियान में एडीएम डां प्रशांत कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान अभियान का हिस्सा बने।











