
Bahraich : श्रावस्ती जनपद के बनिया गांव निवासी सेराज खान एवं उनके दो भाइयों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर जमीन विवाद में सुलह की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार, उनकी माता ताहिरा बेगम पत्नी अब्दुल कलाम के नाम मौजा रायपुर, तहसील सदर, जिला बहराइच में लगभग 76 बीघा भूमि दर्ज थी। ताहिरा बेगम के निधन के बाद पीड़ित की मौसी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को ताहिरा बेगम बताकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा संबंधित दस्तावेज एकत्र कर धारा 419 व 420 के तहत थाना रामगांव में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पुलिस द्वारा विवेचना के उपरांत चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की गई। पीड़ित का आरोप है कि कई बार वारंट जारी होने के बावजूद अभियुक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हुईं।
पीड़ित सेराज खान एवं उनके दो भाइयों ने जिलाधिकारी बहराइच को पत्र सौंपते हुए आरोपियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।










