प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, भाजपा पंचायत सदस्य गिरफ्तार

Murshidabad : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला को धोखे से बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश करने का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के एक पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार भाजपा नेता का नाम दीपंकर दास 32 है। वह नयेनसुख ग्राम पंचायत का निर्वाचित भाजपा सदस्य है और फरक्का के हजारपुर इलाके का निवासी है।

आरोप है कि शुक्रवार दोपहर दीपंकर दास ने महिला को फोन कर बताया कि उसके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मंजूर हुआ है। इसी बहाने उसने महिला से आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी और उसे फरक्का के हजारपुर गांव स्थित अपनी लॉज में बुलाया।

महिला के अनुसार, लॉज पहुंचने के बाद दीपंकर ने उसे ऊपर की मंजिल पर जाने को कहा। जैसे ही वह लॉज के अंदर गई, दीपंकर ने मुख्य गेट का शटर गिराकर बंद कर दिया। जब महिला ने शटर बंद करने का कारण पूछा, तो आरोपित ने उसका मुंह दबाकर जबरन एक कमरे में घसीट लिया। आरोप है कि उसी कमरे में उसने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागने में सफल रही। इसके बाद महिला ने फरक्का थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा,

“एक ग्राम पंचायत सदस्य ने मुझे आधार कार्ड साथ लाने को कहा। मेरी मजबूरी और भोलेपन का फायदा उठाकर उसने मुझे कमरे में बंद कर मेरी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की। इस घटना से मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई हूं और बेहद डरी हुई हूं।”

महिला की शिकायत के आधार पर फरक्का थाने की पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी दीपंकर दास को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह उसे जंगीपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें